देहरादून में सितंबर की इस डेट में होने जा रहा है रोजगार मेले का आयोजन, 10वीं ,12वीं व् ग्रेजुएट युवाओं को 42 कंपनियां देंगी नौकरियां

Edevbhoomi
Employment fair is going to be organized in September in Dehradun

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। 15 सितंबर को क्षेत्र के कौशल विकास एवं रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला लगेगा. 40 से अधिक कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती आयोजित की है, जिससे हजारों बेरोजगार युवाओं को नौकरी के कई अवसर मिले हैं।

यदि आपके पास 10वीं, 12वीं या उच्च शैक्षणिक योग्यता है और आप वर्तमान में रोजगार की तलाश में हैं, तो आप इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए हार्दिक रूप से आमंत्रित हैं।

15 सितंबर को किया जाएगा आयोजन

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने आगामी रोजगार मेले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की विभाग बेरोजगार और योग्य युवाओं की सहायता के लिए नियमित रूप से ऐसे मेलों का आयोजन करता है।

Good Participation At Two-day Job Fair | Mangaluru News - Times of India

15 सितंबर को एक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें ईस्ट अफ्रीकन इंडिया ओवरसीज, इंताश, आईपीसीए, फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, लोटस सर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड, विंडलास बायोटेक लिमिटेड, डेलोनिक्स ट्रैवल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड (ट्रिप बाजार), क्लब महिंद्रा, रैपिडो बाइक सर्विस, स्पेस इंटरनेशनल, वी मार्ट, और भारती एयरटेल जैसे प्रतिष्ठित संगठन शामिल होंगे इन संगठनों ने 1500 से अधिक भर्तियाँ जारी की हैं, जिससे बेरोजगारों को  रोजगार के असंख्य अवसर उपलब्ध होंगे  ।

ये है योग्यता

यह मेला उन बेरोजगार युवाओं के आवेदनों के लिए आयोजित किया जा रहा है जिन्होंने अपनी योग्यता के अनुसार 10वीं, 12वीं या स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी कर ली है।

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।