ऋषभ पंत की जान बचने वालों को मिला सम्मान , एक लाख रुपये के साथ मिला प्रशस्ति पत्र
|

ऋषभ पंत की जान बचने वालों को मिला सम्मान , एक लाख रुपये के साथ मिला प्रशस्ति पत्र

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऋषभ पंत की सहायता करने वालों कोसामाणित किया गया . जिससे  जरुरत के ऐसे हालातों दूसरों की मदद करने के जज्बे को भी बल मिला है . अक्सर ऐसे एक्सीडेंट के समय पोलिस के चक्कर से बचने दूसरों के मदद करने से कतराते हैं . लेकिन  सरकार द्वारा ऋषभ पंत की मदद करने वालों को सम्मानित किये जाने पर एक अच्छा सन्देश जनता में प्रेषित किया गया है .

इस समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद  करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत को सम्मानित किया। साथ अनडू युवकों नीशू और रजत को सम्मानित किया जिह्वे सबसे पहले ऋषभ की सहायता की थी ।

ऋषभ पंत का हुआ था भयानक एक्सीडेंट 

आपको बता दें नए साल पर घर आते समय दिल्ली से रुड़की ढंढेरा अशोकनगर में  क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था . उनकी गाड़ी नारसन में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर डिवाइडर से टकरकर हाईवे के दूसरी तरफ पलटी कर  करीब 200 मीटर तक जा गिरी थी । और कार में भयंकर आग लग गई थी।

ऋषभ पंत की जान बचने वालों को मिला सम्मान , एक लाख रुपये के साथ मिला प्रशस्ति पत्र

इस हादसे में  पुरकाजी निवासी रजत और नीशू ने ही घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की  मदद सबसे पहले की थी। और दोनों ने बाद में अस्पताल पहुंचकर पंत का हालचाल भी जाना था । दोनों ने बताया की वो उस दिन सुबह अपने काम पर जा रहे थे। तभी अचानक तेज धमाके के साथ एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे से कार सवार युवक सड़क पर दर्द से कराह रहा था।

ऋषभ पंत की जान बचने वालों को मिला सम्मान , एक लाख रुपये के साथ मिला प्रशस्ति पत्र

उन्होंने उसी समय ऋषभ पंत को उठाया उन्हें   को अपनी चादर ओढ़ाई और उनके सिर पर कपड़ा जिससे उनके माथे पर लगी चोट से खून का न बहे ।  तब तक पता नहीं था    घायल युवक भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं।

परोपकार का मिला इनाम 

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की दोनों युवकों  को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया साथ में   स्मृति चिन्ह (ब्रह्म कमल की अनुकृति) भी प्रदान  दिया ।

ऋषभ पंत की जान बचने वालों को मिला सम्मान , एक लाख रुपये के साथ मिला प्रशस्ति पत्र

साथ हादसे के समय हरियाणा रोड वेज़ के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने भी ऋषभ पंत की सहायता की थी , उन्होंने उन्हें अस्पताल पहुचायाथा . जिसके लिए मुख्यमंत्री धामी की ने  दोनों बस ड्राइवर और कंडक्टर भी  एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि प्रशस्ति पत्र  दिया और साथ एवं स्मृति चिन्ह (ब्रह्म कमल की अनुकृति) प्रदान की गई।

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3Gwgswz-HZAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts