Join Group☝️

बद्रीनाथ में कड़कड़ाती ठंड ने दिखाया रौद्र रूप, बर्फ से जमी ऋषि गंगा की धारा और झरना

आजकल सर्दी अपने उच्तम स्तर पर पहुंचने वाली है । मैदानी और तराई इलाकों में मौसम अभीभी सुहावना बना हुआ । मध्यम ठंड से लोग सदरी का आनंद ले रहे हैं । लेकिन उत्तराखण्ड के पहाड़ों में लगातार ठंड बढ़ रही है . यहाँ पर नदी- नाले बर्फ से जमने  पर आ गए  हैं.

पहाड़ों में हो रही बर्फवारी से तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रहे है . पहाड़ में कड़ाके की ठंड का असर पवित्र देवस्थलों पर भी देखने को मिल रहा है . आपको बता दें इन दिनों लगातार बर्फवारी हो रही रही जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गयी है और यहाँ पर बहने वाली है ऋषि गंगा भी जमती जा रही है.

जमी बद्रीनाथ की ऋषि गंगा

शीतकाल में बद्री नाथ धाम के कपाट बंद किये जा चुके हैं । इन दिनों में बद्रीनाथ धाम के केवल  उत्तराखंड पुलिस के जवान बीकेटीसी के कर्मचारियों के साथ  व् कुछ मजदूर पुनर  निर्मांड कार्य कर रहे हैं। आपको बता दें ठंड की वजह  बद्रीनाथ में बहने वाली ऋषि गंगा और  झरने से बहने वाली पानी की बूंदें भी जम गयी की हैं.

बद्रीनाथ में कड़कड़ाती ठंड ने दिखाया रौद्र रूप, बर्फ से जमी ऋषि गंगा की धारा और झरना

 

यहाँ इस मौसम में आने वाले पर्यटकों को यह नज़ारा जरूर आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन आपको बता दें यहाँ के स्थानीय लोग ठंड के कहर से काफी परेशान हैं. सर्दी के मौसम में यहाँ का तापमान  तापमान 0 से भी नीचे पहुंच रहा है और इसके चलते आस पास के सभी जल स्रोत  जम जाते है

जल स्रोत बर्फ से जमे

बद्री विशाल जी की सुरक्षा में तैनात उत्तराखंड पुलिस के जवानों के अनुसार  अगर रात को पानी के नल गलती से बंद कर दिए जाये तब सुबह उन पर बर्फ जम जाती  है है, यानी कि पीने के पानी केलिए भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है

बद्रीनाथ में कड़कड़ाती ठंड ने दिखाया रौद्र रूप, बर्फ से जमी ऋषि गंगा की धारा और झरना

बद्रीनाथ  धाम में बहने वाले झरने भी पूरी तरह  जम रहे हैं बद्रीनाथ धाम ही नहीं बल्कि इस घाटी में भी इन दिनों बहुत कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहांके पहाड़ी इलाकों के कई  हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो चुकी है और आगे  आने वाले दिनों में और भी अधिक  ठंड बढ़ने की संभावना है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत