आईआईएम काशीपुर ने की अनोखी पहल, दान में दी इतने लाख की पुस्तकें
|

आईआईएम काशीपुर ने की अनोखी पहल, दान में दी इतने लाख की पुस्तकें

कहा जाता है की यदि आप विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए । आईआईएम काशीपुर ने इस सम्बन्ध में  एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है।

आईआईएम संस्थान ने उत्तराखंड के जरूरतमंद प्रबंध संस्थानों को उनके विकास में सहयोग करने के लिए नयी पहल की शुरुआत की है ।

Books On Shelf Pictures | Download Free Images on Unsplash

इस पहल के अंतर्गत 35 लाख रूपए मूल्य की पुस्तकों को दान किया गया  । आईआईएम संस्थान में हुए एक कार्यक्रम के दौरान आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रो. कुलभूषण बलूनी ने  इस जिक्र किया ।
Over 186% rise in female students' enrollment at IIM-Kashipur | Education  News,The Indian Express

होगा आस पास के संस्थानों का विकास

आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रो. कुलभूषण बलूनी के अनुसार काशीपुर आईआईएम हमेशा से ही उत्तराखंड सहित पूरे देश की सेवा के लिए समर्पित है। उनके अनुसार वे आईआईएम काशीपुर आसपास के प्रबंध संस्थानों के पुस्तकालय को बड़े रूप में देखना चाहते  है।
Kaptured - Photography Club of IIM Kashipur | LinkedIn
आईआईएम काशीपुर के डीन के अनुसार कि आधुनिक युग में पुस्तकों को शस्त्र रूप में उपयोग में लाया जाता है। डिजिटलिएशन  के साथ साथ  पुस्तकों का अध्ययन बेहद आवश्यक है।
Donating Books, CDs & Other Items - Enoch Pratt Free Library 
इस डिजिटल युग में भी किताबों को कमजोर नहीं आँका जा सकता है । डिजिटल रेवोलुशन ने सिर्फ उसका प्रारूप बदला है, किताबों का महत्व वही है।
Donate to Your Library | City of Covina California

इन संस्थानों को प्रदान की जायँगी पुस्तकें

इस पुस्तक अभियान से लाभान्वित होने वाले संस्थान ये हैं –

  • पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट हल्द्वानी
  • श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी काशीपुर

Donating Books and Materials to the Library - The Township Library of Lower  Southampton

  • एससी गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लॉ कॉलेज काशीपुर
  • आईएमईसी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
  • नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी रुद्रपुर शामिल हैं।

Home | IIM Kashipur

इस अवसर पर आईआईएम काशीपुर के लाइब्रेरियन डॉ. आसिफ खान ने संस्थानों के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी उनकी हर संभव मदद की जाएगी

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3Gwgswz-HZAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

 

 

Similar Posts