Science City Dehradun: उत्तराखंड राज्य को एक नयी उपलब्धि मिलने जा रही है । उत्तराखंड में जल्द ही देश की पांचवीं साइस सिटी साइंस सिटी का निर्माण होने जा रहा है. जिसका निर्माण देहरादून के झाझरा में किया जाएगा. यहां पर अभी विज्ञान धाम के रूप में रीजनल साइंस सेंटर स्थापित है.
देहरादून में 5वीं साइंस सिटी प्रोजेक्ट निर्माण के लिए सरकार द्वारा पहली किस्त 15 करोड़ की धनराशि आवंटित कर दी गई है. जिसके रिलीज होते ही निर्माण शुरू किया जाएगा. वहीं, साइंस सिटी के निर्माण के लिए उत्तराखंड शासन ने बजट भी तैयार कर दिया है.
यह होगी देश 5वीं साइंस सिटी
आपको बता दें देश में अभी तक कुल चार साइस सिटी बनाई गई है. जिसमें पहली पश्चिम बंगाल के कोलकाता में , दूसरी असम के गुवाहाटी में , तीसरी गुजरात के अहमदाबाद में और चौथी पंजाब के कपूरथला में है. वहीं, अब पांचवीं सांइस सिटी देहरादून में बनने होने जा रही है. (Science City Dehradun)
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत के मुताबिक, केंद्र सरकार ने करीब चार साल पहले साइंस सिटी की मंजूरी प्रदान की थी.
हालांकि, बजट के अभाव में बात आगे नहीं बढ़ पाई. वहीं, इसी साल सरकार से साइंस सिटी के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी.(Science City Dehradun)
साइंस सिटी में पुष्कर सिंह धामी की है अहम भूमिका
इस साइंस सिटी के निर्माण के लिए प्रथम चरण के कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं. वहीं, इसके पीछे सीएम पुष्कर सिंह धामी की अहम भूमिका है.
क्योंकि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भी उन्हीं के पास है और केंद्र के साथ निरंतर संवाद के जरिये ही इस साझी परियोजना के बजट की राह आसान हो पाई.(Science City Dehradun)
वहीं, इस सिटी में विज्ञान के तमाम माडल के माध्यम से पर्यावरणीय व भौगोलिक घटनाओं को बताया जाएगा. इसके साथ ही विज्ञान के विभिन्न अनुप्रयोगों को आसान माडल से समझाया जाएगा.
जीवन में जो बातें व घटनाएं आम जीवन का हिस्सा हैं, उनके वैज्ञानिक पहलुओं को प्रायोगिक तौर पर बताया जाएगा.
जिससे छात्रों समेत हर वर्ग के नागरिकों को विज्ञान की बारीकियों को समझने में मदद मिलेगी और इनकी रुचि भी बढ़ेगी. इसके अलावा साइंस सिटी में प्रदेश की संस्कृति व उनके वैज्ञानिक महत्व को भी रेखांकित किया जाएगा.(Science City Dehradun)
साइंस सिटी स्कूली बच्चों के ज्ञान के दायरे का विस्तार करने के लिए यह एक आदर्श भ्रमण स्थल है। विज्ञान पार्क में डायनासोर पार्क, एक हिमालयी गैलरी, एक 3डी थियेटर, एक पुस्तकालय, 200 सीटों वाला सभागार और एक प्रदर्शनी हॉल शामिल है।