Join Group☝️

उत्तराखंड अल्मोड़ा के ये सरकारी स्कूल देखकर आप भी रह जायगे दंग , दे रहे हैं प्राइवेट स्कूल को मात

 उत्तराखंड में शिक्षा व् स्वास्थ्य के क्षेत्र में नित नए सुधार कार्य किये जा रहे हैं। जिससे पहाड़ी व् दुर्गम इलाकों में इन बुनियादी समस्याओं से आजादो मिल पाए । इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले में सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर रूपांतरण कायर्क्रम के तहत चयनित किया गया है। यहां पर छात्रों को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर ही पढ़ाया जा रहा है।

इस रूपांतरण कायर्क्रम की  वजह से कुछ सरकारी स्कूलों की काया पलट होने से  की छात्र संख्या 50 फीसदी से अधिक बढ़ गई है। जिन स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ी है। उन स्कूलों में एक स्पेशल प्रोग्राम चलाया जा रहा है।

अल्मोड़ा के ये सरकारी स्कूल प्राइवेट से कम नहीं, लगातार बढ़ रही छात्र संख्या, ये है वजह - Sajag Pahad (सजग पहाड़)

 छात्र संख्या बढ़ाने का प्रयास

जिले में साल 2018 में दिल्ली सरकार की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने और छात्रों को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर शिक्षा देने के लिए रूपांतरण कायर्क्रम चलाया गया। स्कूलों में स्मार्ट क्लास के अलावा प्राइवेट स्कूल की तरह सभी सुविधाएं छात्रों को दी गई।

यह प्रोग्राम अब सफल हो रहा है। नतीजा यह है की जिन स्कूलों में छात्र संख्या पहले बेहद कम थी। उन स्कूलों में अब छात्र संख्या 50 फीसदी से अधिक बढ़ गई है।

सरकार की मुहिम रूपांतरण कायर्क्रम के तहत चयनित स्कूल में बढ़ रही छात्र संख्या,,,देखिये खास रिपोर्ट, - Uttarakhand Kesari

छात्रों की संख्या में हुआ इजाफा

जिला मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्कूल दुगालखोला में पहले छात्र संख्या 34 थी, अब 55 हो गई। इसी तरह राजकीय प्राथमिक स्कूल गेवापानी में पहले छात्र संख्या 33 थी अब 82 हो गई है।

अल्मोड़ा के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को दे रहे टक्कर, 'रूपांतरण' कार्यक्रम से हुआ कायाकल्प – News18 हिंदी

जिला समन्वयक विद्या कर्नाटक ने बताया कि जिले में अभी 144 स्कूलों को रूपांतरण योजना में शामिल कर किया है।

इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूल की तरह ही छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। इसमें 50 फीसदी स्कूलों में 50 फीसदी से अधिक छात्र संख्या बढ़ गई है। यह बेहद अच्छा है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल में अब प्राइवेट स्कूल के छात्र भी प्रेवश ले रहे हैं।

अल्मोड़ा के ये सरकारी स्कूल प्राइवेट से कम नहीं, लगातार बढ़ रही छात्र संख्या, ये है वजह - Sajag Pahad (सजग पहाड़)

दिख रहे हैं बदलाव

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासुलीसेरा में पहले छात्र संख्या 22 थी अब 45 हो गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिरीई में पहले छात्र संख्या 25 थी अब 62 हो गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुनागिरी में पहले छात्र संख्या 18 थी अब 27 हो गई। बटुलिया में पहले छात्र संख्या 22 थी अब 25 हो गई।

जैनोली में पहले छात्र संख्या 18 थी अब 29 हो गई। पिलखोली पहले छात्र संख्या 18 थी अब 30 हो गई। रूपांतरण किये गए अन्य स्कूलों में भी छात्र संख्या बढ़ रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत