उत्तराखंड के युवा आज अपनी प्रतिभा के दम अपने हुनर का झंडा गाड़ रहे हैं . खेल कूद के क्षेत्र में अपनी हुनर के दम पर सभी को प्रभावित कर रहे हैं . आज हम आपको उत्तराखंड के होनहार खिलाडी दक्ष नेगी के बारे में बता रहे हैं . दक्ष नेगी का चयन उत्तराखंड अंडर 16 टीम टीम केलिए कर लिया गया है .
दक्ष नेगी विजय मर्चेंट ट्रॉफी रायपुर छत्तीसगढ़ में उत्तराखंड की टीम से खेलते हुए दिखेंगे। आपको बता दक्ष ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने सिलेक्शन मैचों में 3 मैचों में लगातार नॉट आउट रहे . अपने बढ़िया प्रदर्शन से टीम को जीताने में दक्ष नेगी ने बड़ी भूमिका निभाई ।
अच्छी परफॉरमेंस से आये सिलेक्टरों की नजर में
आपको बता दें दक्ष नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के राम नगर के रहने वाले है । हाल ही में आयोजित हुए सेलेशन मैचों में दक्ष नेगी ने बहुत बढ़िया प्रदँशन किए और टीम को जीत दिलवाई . जिससे सिलेक्टरों की नजर दक्ष पर गयी और इसी के बाद दक्ष को उत्तराखंड अंडर 16 टीम में चयनित कर लिया गया।
दक्ष नेगी के चयन से उनके परिवार में खुसीका माहौल है । दक्ष नेगी रामनगर स्पोर्ट्स अकैडमी में अपने खेल प्रतिभा को निखार रहे हैं । रामनगर स्पोर्ट्स अकैडमी से कई बड़े खिलाड़ियन का चयन उत्तराखंड स्टेट टीम में हो चूका है ।
रामनगर स्पोर्ट्स अकैडमी को दिया धन्यवाद
दक्ष ने अपने चयन के रामनगर स्पोर्ट्स अकैडमी के सभी प्रशक्षकों को धन्यवाद दिया है . दक्ष्य के चयन पर रामनगर स्पोर्ट्स अकैडमी के सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षक ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दें रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी से कई प्रतिभवान खिलाड़ी आये है . जिनमे से अनुज रावत भी भी एक है ।
अनुज रावत ने रामनगर स्पोर्ट्स अकैडमी में ही क्रिकेट की शुरुआत की थी ,उसके बाद अनुज ने दिल्ली में राजकुमार शर्मा जी की एकेडमी में जाकर प्रशिक्षण के लिए गए । जिससे अनुज का चयन दिल्ली रणजी टीम में हुआ और वर्तमान में अनुज आईपीएल में विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खेल रहे हैं।