अब देहरादून में नहीं इस देश के इस नामी अस्पताल में होगा ऋषभ पंत का इलाज़ , इस दिन होंगे शिफ्ट
|

अब देहरादून में नहीं इस देश के इस नामी अस्पताल में होगा ऋषभ पंत का इलाज़ , इस दिन होंगे शिफ्ट

इंडियन क्रिकेट टीम स्टार विकेट कीपर और उत्तराखंड की शान ऋषभ पंत को अब और अधिक मेडिकल सेवाओं के लिए शीघ्र ही देश के नामी अस्पताल में भेजा जाइएगा . जहाँ पर सर्जरी भी की जायगी .

पिछले दिनों उत्तराखंड में ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था जिसमे उनको काफी गंभीर चोट भी आयी थी । उनके परिवार के एक करीबी द्वारा दी गयी जानकारी में यह बात कही गयी है .

किया जाएगा मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट 

ऋषभ पंत का इलाज अभी  मैक्स देहरादून हॉस्पिटल में चल रहा है . जहाँ से उन्हें जल्दी ही  मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट का दिया  जाएगा। जहाँ पर नके लिगामेंट इंजरी का इलाज होगा। जानकारी के अनुसार इस  हादसे के बाद ऋषभ पंत के फोरहेड, पीठ, और दाहिने घुटने में  काफी चोटें आईं थीं।

Lilavati Hospital Mumbai Contact Number, Contact Details, & Address

ऋषभ के दाहिने घुटने के लिगामेंट भी डैमेज हुए हैं और जिसके इनकी माइनर सर्जरी होनी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सी द्वारा  इस सर्जरी के लिए ऋषभ पंत को मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट कर सकता है। जहाँ पर इस तरह के इलाज के लिए विशेषज्ञ डाक्टर उपस्थित हैं।

परिवार के करीबी ने दी जानकारी

आपको बता दें ये जानकारी खानपुर से निर्दलीय विधायक और ऋषभ पंत के परिवार के करीबियों में शामिल उमेश कुमार द्वारा दी गयी है  उन्होंने बताया ऋषभ पंत के लिगामेंट के इंजरी का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में कराने पर विचार किया  रहा है।

पंत के ललाट में दो कट, कलाई, घुटना, टखने और पैर के अंगूठे में भी चोट, BCCI ने दिया अपडेट | CricketCountry.com हिन्दी

बीसीसीआई के अधिकारी भी इस मामले पर विचार कर रहें हैं। अभी तक की खबर के अनुसार यही सुझाव सामने आ रहा है कि लिगामेंट की सर्जरी के लिए ऋषभ को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया जाए।

 

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts