Vande Bharat Express: उत्तराखंड को एक और वंदे भारत की सौगात, जानिए टाइमिंग, रूट और सब कुछ

Edevbhoomi

Vande Bharat Express: देवभूमि उत्तरखंड को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है।

वर्तमान में देश की राजधानी नई दिल्ली से देहरादून के बीच एक वंदे भारत ट्रेन चलती है, ऐसे में जल्द ही देवभूमि को दूसरे वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है।

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश से राफ्टिंग के शौकीनों के लिए आयी खुशखबरी, सितंबर की डेट से शुरू होने जा रही है रिवर राफ्टिंग 

जी हाँ, भारतीय रेलवे लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने जा रहा है। वैसे तो अभी इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना शेष है लेकिन इस ट्रेन से परिचालन से जुड़ी कई जानकारी सामने आ चुकी है, इतना ही नहीं रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे की ओर से इस न‌ई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संभावित समय सारिणी, स्टापेज एवं रूट भी कागजों में तैयार कर ली है।

credit: cntraveller.in

बताया जा रहा है कि यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखन‌ऊ जंक्शन से देहरादून के हर्रावाला स्टेशन तक संचालित होने जा रही है।

ट्रेन के टाइमिंग की बात करें तो यह ट्रेन जहां हर्रावाला से दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर चलेगी वहीं वापसी में सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अतिरिक्त हरिद्वार, मुरादाबाद एवं बरेली में इस ट्रेन के स्टोपेज बनाए गए हैं।

संभावित टाइमटेबल कहता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर बरेली, सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी तथा दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर देहरादून के हर्रावाला स्टेशन पर सवारियों को पहुंचाएगी।

यहां करीब 50 मिनट रूकने के पश्चात वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर हर्रावाला स्टेशन से प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर हरिद्वार, शाम को 5 बजकर 40 मिनट पर मुरादाबाद एवं शाम 6 बजकर 50 मिनट पर बरेली में रूकेगी। जिसके उपरांत रात 10 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों को छोड़ेगी।

ये भी पढ़ें: देहरादून से हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई इन दो शहरों के लिए नई फ्लाइट सेवा

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।