Dharti Par Swarg Kahan Hai: भारत में रह कर ही अगर आपको बेहद कम खर्च में स्विट्जरलैंड से भी ज्यादा खूबसूरत जगहें देखनी हैं, तो उत्तराखंड के की यात्रा कर सकते हैं । और अगर आप पहाड़ों में धूमने के शौकीन तो आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी 5 जगहों के बारे में बताने जा रहे जिन्हे इंडिया का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है ।
उत्तराखंड अपने खूबसूरत वादियों , पहाड़ों, धार्मिक स्थलों, नदियों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्धि है। उत्तराखंड की देवभूमि की खूबसूरती देखने के लिए हर साल पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं।
Dharti Par Swarg Kahan Hai / तो आइये जान लेते हैं कौन सी हैं ये उत्तराखंड की 5 बेइंतहां खूबसूरत जगहें –
केदारकांठा
अगर आप ट्रेकिंग का शौक रखते है , पर ट्रेकिंग कभी नहीं करी है तो और अगर आप अपनी ज़िन्दगी का पहला ट्रेक करने की सोच रहे हैं उनके लिए केदारकांठा जाना बेस्ट रहेगा।
केदार कांठा ट्रेक सांकरी गांव उत्तराखंड हिमालय के पहाड़ियों में बसा हुआ है। केदारकांठा में प्राकृतिक खूबसूरत और स्वर्ग से सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे। Dharti Par Swarg Kahan Hai
पाइन के जंगलों को ढकती हुई बर्फ़, हिमालय के पर्वतों से घिरा हुआ केदारकांठा बहुत ही रोमांचक और सुखद अनुभव साबित होगा। Dharti Par Swarg Kahan Hai
खलिया टॉप
अगर आप मसूरी या नैनीताल की ख़ूबसूरती के कायल हैं तो आपको उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के नज़दीक स्थित खलिया टॉप आपको इनके आगे बेकार लगेगी ।
यह जगह बहुत अधिक चर्चित तो नहीं है, मगर जो लोग कम भीड़-भाड़ में प्रकृति का सच्चा आनंद लेना चाहते उनके लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं मिलेगी। Dharti Par Swarg Kahan Hai
खलिया की यात्रा के समय आपको पाइन, देवदार वृक्ष के जंगलों के साथ-साथ रोडोडेंड्रॉन बुरांश के लाल-गुलाबी फूलों से सजे पेड़ भी नज़र आएंगे। यहाँ आना आपके लिए एक बेहद ही सुखद अनुभव साबित होगा। खालिया टॉप काफी शांत और ट्रेकर्स की पसंदीदा जगह हैं
चोपता
चोपता उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी मशहूर है। यह केदारनाथ वाइल्डलाइफ सेन्चुरी में ही स्थित है। चोपता की खड़ी चढ़ाई चढ़कर दुनिया का सबसे ऊँचा शिव मंदिर तुंगनाथ स्थित है। Dharti Par Swarg Kahan Hai
जिसकी ऊंचाई 3700 मीटर की है। देवदार वृक्षों से घिरा चोपता की ख़ूबसूरती को निहारने के लिए हर साल कई टूरिस्ट्स आते हैं
औली
औली को भारत में स्कीइंग का सेंटर माना जाता है । यह जोशीमठ से 16 किमी. दूर आगे उत्तराखंड के ऊपरी भाग में स्थित है। सुबह सुबह की दूर तक पहाड़ों पर सफ़ेद बर्फ की चादर हर किसी पर्यटकों का मन मोह लेती है , इसी वजह से ऑली हर साल भारी मात्रा में लोगों को लुभा रही है।
यह अपनी ढलानों और दूर तक फैले बर्फ के पहाड़ों के लिए के लिए बहुत चर्चित है, इसी कारण यह उत्तराखंड का “क्रीड़ा-स्थल’ भी कहा जाता है है। औली को एफआइएस द्वारा स्कीइंग रेस के लिए अधिकृत किया गया है।
फूलों की घाटी
उत्तराखंड को फूलों की घाटी के नाम से भी जाना जाता है। यह जगह असल मेभी उत्तराखंड में स्थित भी है । कहा जाता है कि भगवान हनुमान फूलों की घाटी से ही लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी ले गए थे। अपने नाम के अनुसार ही इस घाटी की खासियत इसके रंगबिरंगे फूल ही हैं।
यह गढ़वाल के चमोली जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है । यहाँ के फूलों से कई तरह की दवाइयाँ भी बनाई जाती हैं। यहाँ लगभग 500 से अधिक फूलों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं। Dharti Par Swarg Kahan Hai
तो अगर आपको हमारे दी ये जानकारी पसंद है और इसी प्रकार की इंट्रेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग https://edevbhoomi.com/ पर जुड़े रहे व् दी गयी जानकारी को अपने दोस्तों व् सम्बन्धियों में शियर अवश्य करें।