Join Group☝️

हद से ज्यादा खूबसूरत हैं उत्तराखंड की यह 5 जगहें, कहलाती हैं भारत का स्विट्जरलैंड

भारत में रह कर ही अगर  आपको बेहद कम खर्च में स्विट्जरलैंड से भी ज्यादा खूबसूरत जगहें देखनी हैं, तो उत्तराखंड के  की यात्रा कर सकते हैं । और अगर आप पहाड़ों में धूमने के शौकीन तो आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी 5 जगहों के बारे में बताने जा रहे जिन्हे इंडिया का  स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है ।

उत्तराखंड अपने खूबसूरत वादियों , पहाड़ों, धार्मिक स्थलों, नदियों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्धि  है। उत्तराखंड की देवभूमि की खूबसूरती देखने के लिए हर साल पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं।

तो आइये जान लेते हैं कौन सी हैं ये उत्तराखंड की 5 बेइंतहां खूबसूरत जगहें –

केदारकांठा

Kedarkantha Trek » perfect winter trek -pixaimages

अगर आप ट्रेकिंग का शौक रखते है ,  पर ट्रेकिंग कभी नहीं करी है तो और अगर आप अपनी ज़िन्दगी का पहला ट्रेक करने की सोच रहे हैं उनके लिए केदारकांठा जाना बेस्ट रहेगा। केदार कांठा ट्रेक सांकरी गांव उत्तराखंड हिमालय के पहाड़ियों में  बसा हुआ है। केदारकांठा में आपको बहुत  ख़ूबसूरत नज़ारे देखने को मिलगे।

पाइन के जंगलों को ढकती हुई बर्फ़, हिमालय के पर्वतों से घिरा हुआ केदारकांठा बहुत ही रोमांचक और सुखद  अनुभव साबित होगा।

खलिया टॉप

नया साल मनाने के लिए जाएं इन हिल स्‍टेशनों पर घूमने का न छोड़ें मौका… - RNI News

अगर आप मसूरी या नैनीताल की ख़ूबसूरती के कायल हैं तो आपको उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के नज़दीक स्थित खलिया टॉप आपको इनके आगे बेकार लगेगी । यह जगह बहुत अधिक चर्चित तो नहीं है, मगर जो लोग कम भीड़-भाड़ में  प्रकृति का सच्चा आनंद लेना चाहते उनके लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं मिलेगी।

खलिया की यात्रा के समय आपको पाइन, देवदार वृक्ष के जंगलों के साथ-साथ रोडोडेंड्रॉन बुरांश के लाल-गुलाबी फूलों से सजे पेड़ भी नज़र आएंगे। यहाँ आना आपके लिए एक बेहद ही  सुखद अनुभव साबित होगा। खालिया टॉप काफी शांत और  ट्रेकर्स की पसंदीदा जगह हैं

चोपता

Uttarakhand chopta is best for an adventurous trip and camping see breathtaking pictures | चाहते हैं एडवेंचरस ट्रिप, तो उत्तराखंड की इस दिलकश जगह पर करें कैंपिंग | चाहते हैं ...

चोपता उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी मशहूर  है। यह केदारनाथ वाइल्डलाइफ सेन्चुरी में ही स्थित है। चोपता  की खड़ी चढ़ाई चढ़कर दुनिया का सबसे ऊँचा शिव मंदिर तुंगनाथ स्थित है। जिसकी ऊंचाई 3700 मीटर की  है। देवदार वृक्षों से घिरा चोपता की ख़ूबसूरती को निहारने के लिए  हर साल कई टूरिस्ट्स आते हैं 

औली

सर्दियों में बर्फ का मज़ा लेना है तो औली है पर्फेक्ट जगह - Tripoto

औली  को भारत में स्कीइंग का सेंटर माना जाता है । यह जोशीमठ से 16 किमी. दूर आगे उत्तराखंड  के ऊपरी भाग में स्थित है। सुबह सुबह  की दूर तक पहाड़ों पर सफ़ेद बर्फ की चादर हर किसी पर्यटकों का  मन मोह लेती है , इसी वजह से   ऑली  हर साल भारी मात्रा में लोगों को लुभा रही है।

यह अपनी ढलानों और दूर तक फैले बर्फ के पहाड़ों के लिए  के लिए बहुत चर्चित है, इसी कारण यह उत्तराखंड का “क्रीड़ा-स्थल’ भी कहा जाता है  है। औली को  एफआइएस द्वारा स्कीइंग रेस के लिए अधिकृत किया गया  है।

फूलों की घाटी

Chamoli: सैलानियों के लिए खोला गया फूलों की घाटी, करना होगा Corona Protocol का पालन - Valley of flowers in chamoli is now open for tourists - Tez AajTak

उत्तराखंड को फूलों की घाटी के नाम से  भी जाना जाता है। यह जगह असल मेभी उत्तराखंड में स्थित भी है ।  कहा जाता है कि भगवान हनुमान फूलों की घाटी से ही लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी ले गए थे। अपने नाम के अनुसार ही इस घाटी की खासियत इसके रंगबिरंगे फूल ही हैं।

यह गढ़वाल के चमोली जिले में स्थित  एक राष्ट्रीय उद्यान है ।  यहाँ के फूलों से कई तरह की दवाइयाँ भी बनाई जाती हैं। यहाँ लगभग 500 से अधिक फूलों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं।

तो अगर आपको हमारे दी ये जानकारी पसंद है और  इसी प्रकार की इंट्रेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग https://edevbhoomi.com/ पर जुड़े रहे व् दी गयी जानकारी को अपने दोस्तों व् सम्बन्धियों  में शियर अवश्य  करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत