|

देहरादून में हैं और खाने के शौकीन हैं ! तो ये फूड पार्क है आपके लिए जन्नत, जहां खुशनुमा माहौल के साथ मिलता है जायकों का खजाना

देहरादून में हैं और खाने के शौकीन हैं ! तो ये फूड पार्क आपके लिए जन्नत है , जहां खुशनुमा माहौल के साथ मिलता है अनेकों जायकों का स्वाद

आज के समय में खाने के शौक़ीन लोगो के लिए देहरादून में स्ट्रीट फ़ूड से लेकर बड़े बड़े रेस्टोरेंट्स सब उपलब्ध हैं, आपकी पसंद के अनुसार हर तरह के माहौल वाली जगह हैं जहाँ मज़ेदार खाना और थकान दूर करने की लिए अनुकूल वातावरण मिलेगा।

फ़ूड ट्रक का आजकल काफी चलन है, लोग इससे काफी पसंद करते हैं, फ़ूड ट्रक एक खाद्य व्यवसाय है जिसमें एक बड़ वाहन जैसे की van के भीतर खाना बनाने और परोसने के लिए सब सुविधाएं होती हैं।

देहरादून में भी लोग इससे काफी पसंद करते हैं। ऐसी ही एक फ़ूड ट्रक वाली जगह के बारें में आज हम आपको बताने वाले हैं जहाँ अलग अलग तरह के व्यंजन, खुशनुमा माहौल और एक अच्छी सर्विस के साथ आपकी जेब पर भी ज़्यादा भारी ना पड़ने वाली ये जगह है – ईडन – द फूड ट्रक पार्क (EDEN-The Food Truck Park) जहाँ आप चाहे पूरे परिवार के साथ जाएँ या फिर दोस्तों के साथ यहाँ आप बढ़िया खाने और इस जगह के वातवरण का भरपूर आनंद उठाएंगे।

ज़बरदस्त स्वाद और शानदार डेकोरेशन

किसी भी फ़ूड बिज़नेस में सबसे अहम् होता है खाने का स्वाद, अगर वो अच्छा नहीं तोह चाहे कितनी भी साज सजा कर ली जाए लोग वहां एक बार आकर दोबारा नहीं आते लेकिन वहीँ अगर खाना स्वादिष्ट हो और उस पर जगह की डेकोरेशन और माहौल बढ़िया तोह खाने में चार चाँद लग जाते हैं। द फूड ट्रक पार्क इसका एक अच्छा उद्धरण है –

इस जगह को द फ़ूड ट्रक पार्क इसलिए कहा जाता है क्यूंकि यहाँ अलग अलग फ़ूड ट्रक्स मौजूद हैं जो अलग अलग तरह का खाना परोसते हैं । यहाँ आप नार्थ इंडियन, साउथ इंडियन, कॉन्टिनेंटल, फास्ट फ़ूड सभी का लुत्फ़ उठा सकते हैं। 

Southy नाम का फ़ूड ट्रक साउथ इंडियन खाने की काफी वैरायटी परोसता है, वहीँ नॉर्थ इंडियन फूड के लिए यहाँ  northern factory नाम का फ़ूड ट्रक यहाँ मिलेगा, फ़ास्ट फ़ूड के शौकीनों के लिए THC फास्ट फूड ट्रक बहुत बढ़िया चॉइस है, इनके बुरगेर्स और पास्ता को लोग काफी पसंद करते हैं।

द कॉफ़ी बै (The coffee Bae) फ़ूड ट्रक पर आपको अलग अलग तरह की कॉफ़ी, चाय, शेक्स, आइस क्रीम्स मिल जाएँगी।

यहाँ काम करने वाला सारा स्टाफ साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखता है, ग्राहकों को स्पेशल फील करते हैं और एक अच्छी और फ़ास्ट सर्विस भी देते हैं। ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखने की पूरी कोशिश की जाती है।

इस जगह पर कॉलेज स्टूडेंट्स का बहुत आना रहता है, युवाओं में इसका ख़ासा क्रेज़ है, इसके साथ ही ये जगह फैमिलीज़ के लिए भी एक बढ़िया जगह है, यहाँ का माहौल, खाने के दाम कुछ इस तरह से रखें गए हैं की सब कम्फर्टेबले महसूस करें, और नेचुरल वातावरण में लज़ीज़ खाना एन्जॉय करें।

कहाँ है ये फ़ूड पार्क और यहाँ कैसे पहुंचे ?

ये फ़ूड पार्क, जाखन राजपुर रोड देहरादून में है, ये जगह देहरादून के काफी अच्छे इलाको में से एक है।

इस जगह तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होती क्यूंकि ये राजपुर रोड जाखन चौक से ये साफ़ नज़र आ जाता है। दूर से ही आपको आकर्षित करने वाला EDEN का साइनबोर्ड और उसके साथ ही तक, Northern Factory, Southy के गोलाकार बोर्ड नज़र आ जाएंगे। खूबसूरत वॉलपेपर से सजी बाउंड्री वाल, गेट के भीतर जाते ही आपको वहां का नज़ारा मोह लेगा, कुछ अलग और कुछ ख़ास का एहसास ज़रूर होगा।

आप यहाँ अपने निजी गाडी से या लोकल बस , लोकल ऑटोरिक्षा, या 3 पहिया लोकल साधन जिससे यहाँ विक्रम भी कहा जाता है उससे बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं । आप घंटाघर या ऐस्लेहॉल से जाखन राजपुर रोड जाने वाले ये लोकल साधन ले सकते हैं। बस और विक्रम का किराया करीब 20 से 30 रूपए के बीच होता है, ऑटो रिक्शा में आपको ज़्यादा खर्च करने होंगे । अगर आप निजी गाडी से जा रहे तोह बड़े आराम से गूगल मैप की सहायता से यहाँ पहुँच जाएंगे।

ऑनलाइन भी है काफी फेमस

इस जगह के सैंडविचेज़ बर्गर और पास्ता काफी डिमांड में रहते हैं, Zomato, Swiggy जैसे फ़ूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से भी काफी ऑनलाइन ऑर्डर्स आते हैं।

अगर आप भी नयी जगह जहाँ बढ़िया माहौल और लज़ीज़ व्यंजन खाना मिलता हो तलाश रहे हैं तो आप यहाँ ज़रूर जाएँ, ये फ़ूड पार्क इसलिए भी काफी फेमस है क्यूंकि आप एक ही जगह पर बैठकर अलग अलग तरह के ज़ायके का आनंद उठा सकते हैं, अच्छी लाइटिंग की वजह से रात के समय ये जगह और भी खूबसूरत लगती है और ये डेकोरेशन लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है ।

 

Similar Posts