Sitarganj News
| |

Sitarganj News: उत्तराखंड के सितारगंज में बंगाली समाज को मिला बंग भवन का तोहफा , विधायक सौरभ बहुगुणा ने पूरा किया अपने पिता का किया हुआ वादा

Sitarganj News: उत्तराखंड के सितारगंज जनपद के बंगाली समुदाय के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। आपको बता दें  उत्तराखंड के सितारगंज जनपद , जहां के विधायक  सौरव बहुगुणा है उन्होंने हाल ही में एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बंगाली समुदाय की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया।  उन्होंने डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले बंगाली समुदाय के लिए बंद भवन का शिलान्यास किया।

आपको बता दें उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के शक्ति फार्म में बंगाली भवन का शिलान्यास किया गया। यहां के बंगाली समुदाय काफी समय से बंगाली भवन बनाने की मांग कर रहे थे . अब एक करोड़ 52 लाख की लागत से यह बंगाली भवन जहां पर बंगाली समाज के समुदाय कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे बनकर तैयार होगा। Sitarganj News

भारत समाचार | Bharat Samachar on Twitter: "सितारगंज ➡️सौरभ बहुगुणा ने ने स्मृति बंग भवन का किया शिलान्यास ➡️एक करोड़ 52 लाख की लागत से बनाया गया बंग भवन ...

डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार होगा बंग भवन

विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया कि वह बंगाली समाज काफी समय से एक बंग भवन के लिए मांग कर रहा था जिसको बनाने का वादा उनके पिता विजय बहुगुणा ने किया था . अब पिता के वादे को निभाते हुए विधायक सौरभ बहुगुणा बनाने बंगाली भवन को बनाने की नींब रख दी है .  Sitarganj News

SITARGANJ Uttrakhand सितारगंज उत्तराखंड Sitarganj Udham singh nagar Sitarganj ki video - YouTube

आपको बता दें यह भवन डेढ़ करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा विधायक सौरभ बहुगुणा के अनुसार यह भवन तैयार होने के बाद यहां की जनता को काफी आसानी हो जाएगी . जिससे उनके काफी कार्यक्रम जैसे शादी विवाह और बड़े प्रोग्राम इस भवन में आसानी से कराए जा सकेंगे। यह भवन नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सुकांत ब्रह्म को समर्पित किया गया है । Sitarganj News

उत्तराखंड में रहते हैं इतने बंगाली लोग

आपको बता दें काफी बड़ी संख्या में उत्तराखंड में बंगाली समुदाय के लोग भी रहते हैं। और ज्यादातर लोग उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में ही रहते हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में करीब तीन लाख से ज्यादा बंगाली समुदाय के लोगों का निवास है . Sitarganj News

Don't Miss Hopping To These Durga Puja Pandals In Delhi! | HerZindagi

जिसमें उधम सिंह नगर के जिले सितारगंज, रुद्रपुर  विधानसभा, व्  गदरपुर में बंगाली समुदाय के लोगों की संख्या बहुतायत में है . जिसकी वजह से यह तीनों सीटें बंगाली समुदाय के वोटों पर निर्भर करती हैं Sitarganj News

Similar Posts