जल्द ही हल्द्वानी में रुद्राक्ष वाटिका नामक सुंदर उद्यान दिखाई देगा। वन विभाग ने रामपुर रोड स्थित स्वामी राम कैंसर संस्थान से लगी जमीन पर इसे बनाने का प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। यह डेढ़ हेक्टेयर से थोड़ा अधिक एरिया में बनाई जा रही है।
गार्डन में साढ़े तीन मीटर वॉकिंग जोन बनाया जाएगा, ताकि लोग घूम सकें। इस रुद्राक्ष वाटिका को सुंदरता को बढ़ने के लिए सौदर्यकरण का काम भी किया जा रहा है .
तराई केन्द्रीय वन प्रमंडल की भूमि कैंसर संस्थान एवं क्रियाशाला के बीच है। पिछले दिनों वन विभाग ने वहां गंदगी हटाने के लिए सफाई अभियान चलाया था। सफाई के बाद बाउंड्री भी बना दी गई।
अधिकारियों का कहना है कि डेढ़ हेक्टेयर जमीन पर रुद्राक्ष वाटिका बनाने का प्रस्ताव पास किया है। पहली बार बड़े पैमाने पर इस रुद्राक्ष वाटिका को तैयार किया जा रहा है ।
वाटिका की सुंदरता बढ़ाने के लिए हम वाटिका में 400 रुद्राक्ष के पौधे लगा रहे हैं। क्षेत्र को पुनर्स्थापित करने में सहायता के लिए विभिन्न प्रकार की अन्य पेड़ पौधों का भी उपयोग जा रा है ।
सुरक्षा कारणों से बगीचे में बाड़ लगानी पड़ी। उद्यान के निर्माण की निगरानी के लिए उद्यान और वन विभाग के कर्मचारी मिलकर काम करेंगे। इस बीच वन विभाग ने लोगों से कहा है कि बगीचे में कूड़ा न फेंके, नहीं तो हमें कानूनी कार्रवाई करनी पड़ सकती है.
हल्द्वानी के रेंजर उमेश चंद्र आर्य ने बताया कि डेढ़ हेक्टेयर जमीन पर रुद्राक्ष वाटिका बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था। जिसके बनने के बाद हल्द्वानी वासी सुबह की सैर का लुतफ रूद्रक्ष के पेड़ों और शुद्ध हवा के बीच ले सकेंगे.