उत्तराखंड के मिस्टर कुमाऊं ने मालद्वीप में दिखाया हुनर का जलवा , साउथ एशियन चैंपियनशिप में जीता रजत

Edevbhoomi
Uttarakhand's Mr. Kumaon showed talent in Maldives, won silver in South Asian Championship

उत्तराखंड के युवा आज देश- दुनिया में देवभूमि का नाम ऊँचा कर रहे हैं. प्रशासनिक सेवाएं हो या खेलकूद हर क्षेत्र में वे अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल को जीत रहे है। इसी क्रम में आज हम आपको उत्तराखंड के अल्मोड़ा के एक ऐसे ही युवा से रूबरू करा रहे  हैं। जिन्होंने अपने बॉडीबिल्डिंग के जुनून को पूरा करते हुए प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा किया है।

जी हां , हम बात कर रहे हैं, उत्तराखंड अल्मोड़ा के शुभम सिंह मेहरा की जिन्होंने हाल ही में माल में आयोजित हुई साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है।

साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के शुभम मेहरा का जलवा,जीता रजत पदक - उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा में छायी खुशी की लहर

अल्मोडा के शुभम मेहरा ने  साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। पिछले महीने गोवा में आयोजित ट्रायल के दौरान उनके बढ़िया  प्रदर्शन के कारण उन्हें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।

No photo description available.

शुभम की सफलता से न केवल उनके गृहनगर अल्मोडा बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य में खुशी  की लहर है। मूल रूप से बागेश्वर के सुरम्य गांव कौसानी  के रहने वाले शुभम वर्तमान में शहर के पूर्वी पोखरखाली मोहल्ले में रहते हैं।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि से पहले, उन्होंने दो बार मिस्टर अल्मोडा, दो बार मिस्टर कुमाऊँ यूनिवर्सिटी और एक बार मिस्टर यूपी का खिताब जीत चुके  है। इसके अतिरिक्त उन्होंने नॉर्थ जोन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक भी अर्जित किया है।

No photo description available.

बधाइयों का लगा ताँता

शुभम मेहरा के पिता, डॉ. महेंद्र सिंह मेहरा, हरिदत्त पेटशाली इंटर कॉलेज में व्याख्याता के पद पर हैं, जबकि उनकी मां राजकीय उच्च प्राथमिक गिरचोला धौलादेवी ब्लॉक में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। शुभम मेहराne  कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

वर्तमान में, उन्होंने प्रतिष्ठित एशियाई बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में  देश के लिए रजत पदक हासिल करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

No photo description available.

उनकी इस सफलता पर क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र भोज, पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील साह, पूर्व महासचिव व्यापार मण्डल मनोज सिंह पवार, हरीश कनवाल, सुमित सोनकर , अमित शाह, मनोज जोशी, सौरभ वर्मा, मनोज बिष्ट, पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख हवालबाग आनंद सिंह कनवाल, विनीत बिष्ट, त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, गिरीश धवन समेत अन्य खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।