उत्तराखंड के इस युवा ने पलायन की समस्या का खोजा अनूठा हल , खोल दिया “द पहाड़ी सलून”

Edevbhoomi
उत्तराखंड के इस युवा ने पलायन की समस्या का खोजा अनूठा हल , खोल दिया “द पहाड़ी सलून”

कम संसाधनों की वजह उत्तराखंड में पलायन सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना रहता है  और यही सबसे बड़ी समस्या भी है। दुर्गम पहाड़ों में कम सुविधाएं और बेसिक जरूरतों की कमी के चलते  युवा बड़े महानगरों की तरफ पलायन करने में ज्यादा रुचि रखते हैं। मगर ऐसे में कुछ युवा ऐसे भी हैं जो पलायन को छोड़  आत्मनिर्भरता का रास्ता अपनाते हैं ।

आज हम आपको उत्तराखंड के बेतालघाट में पंकज टम्टा से रूबरू करवा रहे हैं जिहोने एक अनोखे अंदाज में इस समस्या का समाधान निकला है । पंकज टम्टा ने पहाड़ी सलून नाम से एक सलून  खोला है। आपको बता दें कि नैनीताल के बेतालघाट तहसील के चड्यूला गांव के पंकज टम्टा ने स्वरोजगार का जरिया खोज निकाला है।

विधायक संजीव आर्य ने किया, *द पहाड़ी सैलून* का उद्घाटन ,कोरोना काल में बेरोजगार युवक हुए स्वरोजगार की ओर प्रेरित - Gairsain Live

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से लाल सिंह ने कायम की नयी मिसाल, मुनाफा जानकार हैरान हो जायगे आप

  लॉकडाउन में आया था आईडिया

बीते साल बेतालघाट मुख्य बाजार में पंकज ने द पहाड़ी सलून नाम से एक सलून खोला है। तब से अब तक पंकज के इस आइडिया और यह सोच ने लोगों को काफी प्रेरित किया है। पंकज बताते हैं कि वह पहले रुद्रपुर में नौकरी करते थे।

मगर कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की वजह से उन्होंने घर आने का फैसला किया। तभी उन्हें आइडिया आया कि क्यों ना वह खुद से एक काम की शुरुआत करें।

Tag: the pahadi salon nainital - Haldwani Live

 इसके बाद पंकज ने ऐसा ही किया उन्होंने द पहाड़ी सलून नाम से एक दुकान खोल ली। जो आज क्षेत्र के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हो गई है। खास बात यह है कि पंकज की यह पहल पलायन पर बड़ा प्रहार है।

यह भी पढ़ें : बागेश्वर के लीती गांव की महिलाओं ने बदली गाँव की किस्मत , ऐसे हल की पलायन की समस्या 

द पहाड़ी सलून बना युवाओं की प्रेरणा

 बेतालघाट के युवक पंकज टम्टा ने, *द पहाड़ी सैलून* खोलकर न केवल स्वरोजगार अपनाया, बल्कि अन्य युवकों को भी स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया है। इसी प्रकार ,धीरे-धीरे यदि अन्य लोग भी स्वरोजगार का क्षेत्र अपनाते हैं तो यह पलायन रोकने में भी सहायक सिद्ध होगा।

पंकज टम्टा की इस पहल से प्रभावित हो, क्षेत्रीय विधायक  संजीव आर्य उनका हौसला बढ़ाने तथा उत्साहित करने हेतु बेतालघाट पहुंचे।

Tag: पहाड़ी सैलून - Khabar Pahad

उन्होंने कहा कि  टम्टा द्वारा यहां पहाड़ी सैलून खोल कर, रोजगार के क्षेत्र में निश्चित रूप से एक सार्थक एवं सराहनीय पहल की गई है। जो कि अन्य युवकों के लिए भी प्रेरणादायक है।

 

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।