|

देवभूमि के किसान के इस बेटे प्रदीप राणा के जज्बे को हर कोई कर रहा है है सलाम , साइकिल से कर रहा है वर्ल्ड टूर पर

आज के आधुनिक समय में एक क्लिक पर आप अपने मोबाइल फोन में पूरी दुनिया के देश और वहां के बारे में जान सकते हैं, अगर हम कहें के साइकिल से पूरी दुनिया का भ्रमण करना है तो वह एक सपना जैसा लता है। पर  उत्तराखंड के बागेश्वर के रहने वाले प्रदीप राणा ने यह सपना सच कर  दिखाया है।

प्रदीप राणा 26 साल की उम्र में दुनिया के 14 देशों में साइकिल से यात्रा कर चुके हैं, यात्रा करने के साथ-साथ वह अलग-अलग देश के व्यंजन, संस्कृति और परंपराओं से भी रूबरू होते हैं, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सभी तरह की जानकारियां सब तक पहुंचा रहे हैं।

May be an image of 1 person, standing, bicycle and outdoors

साइकिल से पूरी दुनिया घूमने का मन बनाया

उत्तराखण्ड के जिला बागेश्वर के गरुड़, देवनाई का रहने वाला प्रदीप राणा 16 साल की उम्र से साइकिल से पूरी दुनिया घूमने की ठानी है और अभी तक  दुनिया के 14 देशों में साइकिल से यात्रा कर चुके हैं ।

May be an image of 1 person, road and text that says "DA AAM TABORA NZEGA KAHAMA"

उनकी उम्र अभी 24 साल है, वह लगभग 30 साल तक लगातार साइकिल चलाकर पूरी दुनिया घूम लेंगे।

उत्तराखंड- जज्बा हो तो प्रदीप जैसा, पहाड़ का प्रदीप निकला साइकिल से वर्ल्ड टूर पर - Khabar Pahad

प्रदीप ने 2019 में वर्ल्ड टूर शुरू किया, जिसमें वह अपने पैतृक गांव गरुड़ देवनाई से हल्द्वानी होते हुए पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार होते हुए थाईलैंड, लाउस, वियतनाम, कंबोडिया, मलेशिया साइकिल से पहुंचे।

May be an image of 1 person, child, standing and text that says "CHEF HOME"

 हॉलीबुड की फिल्मों से मिली प्रेरणा

यह प्रेरणा उन्हें हॉलीबुड की फिल्मों से मिली, टेलीविजन पर फिल्में देखने के बाद प्रदीप राणा ने ठान लिया की वह दुनिया के सभी देश में घूमेंगे और वहां की परंपराओं को नजदीक ने समझने का प्रयास करेंगे।

May be an image of 1 person and outdoors

प्रदीप ग्राफिक एरा में बीएससी आईटी से पढ़ाई भी कर रहे थे, विश्व भ्रमण के नाम पर पढ़ाई छोड़ दी। उनकी पहली यात्रा 2016 में भारत से पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू रही, प्रदीप ने 2017 में सात महीने की अवधि में संपूर्ण भारत साइकिल से भ्रमण किया,

No photo description available.

जिसके बाद वह 2018 में वर्ल्ड टूर के लिए स्पोंसर की तलाश में जुट गए। प्रदीप की साइकिल से दुनिया भ्रमण करने के प्रयास को लोगों ने सराहा, साथ ही उनके इस आइडिया के चलते उन्हें अच्छे स्पोंसर भी मिल गए।

No photo description available.

 

जिसके बाद प्रदीप ने 2019 में वर्ल्ड टूर शुरू किया, जिसमें वह अपने पैतृक गांव गरुड़ देवनाई से हल्द्वानी होते हुए पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार होते हुए थाईलैंड, लाउस, वियतनाम, कंबोडिया, मलेशिया साइकिल से पहुंचे।

कोविड के चलते  यात्रा में आया व्यवधान

प्रदीप राणा का कहना है की उसकी कोविड के चलते वापस देश आए पहले चरण की यात्रा में व्यवधान आने से यात्रा अधूरी रह गई थी, जिसे वह पुनः शुरू करेंगे, जिसमें सिंगापुर, जापान, कोरिया और चीन की यात्रा की जाएगी।
No photo description available.
प्रदीप राणा ने बताया कि उनको स्पॉन्सर कर रहे लोग उत्तराखंड से जुड़े हैं, साथ ही पहाड़ के रहने वाले एनआरआई भी उसकी मदद बढ़-चढ़कर कर रहे हैं।
No photo description available.
अगर आपको अपने देश में बैठकर विदेश की गहनता से जानकारी लेनी है तो आप प्रदीप राणा को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Similar Posts