हल्द्वानी में अब मॉर्निंग वॉक करिये रूद्राक्ष के पेड़ों के बीच, वन विभाग द्वारा बनायीं जा रही है रुद्राक्ष वाटिका वाटिका राहनीय है की ये सामूहिक पहल
|

हल्द्वानी में अब मॉर्निंग वॉक करिये रूद्राक्ष के पेड़ों के बीच, वन विभाग द्वारा बनायीं जा रही है रुद्राक्ष वाटिका

जल्द ही हल्द्वानी में रुद्राक्ष वाटिका नामक सुंदर उद्यान दिखाई देगा। वन विभाग ने रामपुर रोड स्थित स्वामी राम कैंसर संस्थान से लगी जमीन पर इसे बनाने का प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। यह  डेढ़ हेक्टेयर से थोड़ा अधिक एरिया में बनाई जा रही है।

गार्डन में साढ़े तीन मीटर वॉकिंग जोन बनाया जाएगा, ताकि लोग घूम सकें। इस रुद्राक्ष वाटिका को सुंदरता को बढ़ने के लिए सौदर्यकरण का काम भी किया जा रहा है .

Inaugurated by planting saplings in Rudraksh Vatika - रुद्राक्ष वाटिका में पौंधे लगा कर किया शुभारंभ

तराई केन्द्रीय वन प्रमंडल की भूमि कैंसर संस्थान एवं क्रियाशाला के बीच है। पिछले दिनों वन विभाग ने वहां गंदगी हटाने के लिए सफाई अभियान चलाया था। सफाई के बाद बाउंड्री भी बना दी गई।

शहीदों की याद में हल्द्वानी में तैयार हुई गलवन वाटिका, जवानों की याद में पौधे - Galvan Vatika prepared in FTI Haldwani in memory of martyrs

अधिकारियों का कहना है कि डेढ़ हेक्टेयर जमीन पर रुद्राक्ष वाटिका बनाने का प्रस्ताव पास किया है। पहली बार बड़े पैमाने पर इस रुद्राक्ष वाटिका को तैयार किया जा रहा है ।

567 words essay on A Morning Walk (free to read)

 

वाटिका की सुंदरता बढ़ाने के लिए हम वाटिका में 400 रुद्राक्ष के पौधे लगा रहे हैं।  क्षेत्र को पुनर्स्थापित करने में सहायता के लिए विभिन्न प्रकार की अन्य पेड़ पौधों का भी उपयोग जा रा है ।

Rudraksha Tree - Plant | Wild Roots

सुरक्षा कारणों से बगीचे में बाड़ लगानी पड़ी। उद्यान के निर्माण की निगरानी के लिए उद्यान और वन विभाग के कर्मचारी मिलकर काम करेंगे। इस बीच वन विभाग ने लोगों से कहा है कि बगीचे में कूड़ा न फेंके, नहीं तो हमें कानूनी कार्रवाई करनी पड़ सकती है.

Track for Morning Walk with High Shadow Trees Stock Photo - Image of garden, trees: 203693952
हल्द्वानी के रेंजर उमेश चंद्र आर्य ने बताया कि डेढ़ हेक्टेयर जमीन पर रुद्राक्ष वाटिका बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था। जिसके बनने  के बाद हल्द्वानी  वासी सुबह  की सैर  का लुतफ रूद्रक्ष  के पेड़ों और  शुद्ध हवा  के बीच ले सकेंगे.

Similar Posts