पहाड़ के इस साहसी पिता ने ली तेंदुए से ली टक्कर, मौत के मुँह से चीन लाया बेटे को
|

पहाड़ के इस साहसी पिता ने ली तेंदुए से ली टक्कर, मौत के मुँह से छीन लाया बेटे को

अक्सर पहाड़ के इलाकों में तेंदुए के आतंक के बारे में खबरे मिलती रहती है। जंगल से निकल कर तेन्दुडें रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं और वहां रहने वालों के लिए आफत बन जाते है। ऐसी ही एक जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के एक इलाके में तेंदुआ घर में घुस गया । और घर के आंगन से एक 14 साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

बच्चे का हमला करता देख पहाड़ के इस पिता ने अपनी जान पर खेल उसकी जान बचा ली । इस हादसे में घायल हुए  बच्चे को अस्पताल में ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद घर भेज दिया। तेंदुए के हमले में पिता को भी काफी चोटे आई हैं।

पहाड़ में फैला तेंदुए का आतंक

जंगल से सटे पहाड़ी इलाकों में आये दिन तेंदुए के हमले की खबरे आ रही है। यहाँ पर  तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। तेंदुए के हमलों में न जाने कितनो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है । परन्तु तेंदुए के आतंक से मुक्ति नहीं पा रही है ।

Leopard Caught In Gurugram House, - सोहना में घुस आया तेंदुआ... और फिर!- Amar Ujala Hindi News Live

अब अल्मोड़ा में घर के आंगन से एक 14 साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

आनंद के पिता ने बचाई जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों अल्मोड़ा के एक इलाके में जंगल से निकल कर तेंदुए ने अपने घर में खेल रहे आनद पर हमला कर दिया । तभी वहां आनद के पिता ने पहुंच कर तेंदुए का ध्यान भटका ने का प्रयास किया जिससे तेंदुआ आनद के पिता पर झपटा । उसी समय मौके पर ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग निकला।

Caution: Leaving the house at night, be alert! Leopard roaming with family in Pantnagar area, forest department made special appeal - Awaaz24x7 Uttarakhand

फिर इसके बाद लोग घायल आनंद को लेकर अस्पताल लेकर  पहुंचे। आनंद पीठ पर तेंदुए के पंजों से गहरे घाव थे। डाॅक्टरों के अनुसार  कि शरीर पर तेंदुए के पंजे और बच्चे के छिटककर गिरने से अंदरूनी चोटे आई हैं। फिलहाल बच्चा ठीक है। आनंद के पिता का भी गहरी चोटें आयी हैं ।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts