Join Group☝️

उत्तराखंड के इन तीन युवाओं ने किया सबको मंत्रमुग्ध, इस “अधूरे ” गाने ने जीता सबका दिल 

Edevbhoomi
aadhure music video

देवभूमि  के प्रतिभाशली और होनहार युवा आज हर एक क्षेत्र में अपनीप्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। चाहे पढाई हो , खेल कूद हो या गीत संगीत हर जगह उत्तराखंड के युवा अपनी पहचान बना रहे है।  मंच का बेहतर प्रयोग भी कर रहे हैं। 

आज हम उत्तराखंड के कुछ ऐसे ही होनहार युवाओं के बारे में जानकारी देंगे , जिन्होंने अपने  गीत-संगीत ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। हम बात कर रहे हैं म्यूजिक बैंड मंत्रमुग्ध के बारे में । जिनका हाल ही में यूट्यूब पर पर एक नया गीत ‘अधूरे’ रिलीज हुआ है। जिसने सुनने वालों को दीवाना बना दिया है । 

‘अधूरे’ है इसका शीर्षक 

इस म्यूजिक वीडियो को गढ़वाली युवाओं  गोपाल राणा, शुभांशु बहुगुणा और शाश्वत मल्ल ने अपनी आवाज और म्यूजिक से सजाया है। इस गाने के  लिरिक्स गोपाल राणा ने लिखे हैं। विजन वी के निर्देशन में बने वीडियो में ड्रोन से  शूट से शूट किया गया है । ये काम रजत नेगी ने किया है।

‘अधूरे’ है इसका शीर्षक 
‘अधूरे’ है इसका शीर्षक

इन सबकी मेहनत से  ही एक बहुत ही शानदार म्यूजिक वीडियो बना है। इस म्यूजिक वीडियो को हाल ही में यूट्यूब पर  रिलीज किया है। मंत्रमुग्ध कर देने वाले इस वीडियो का नाम ‘अधूरे’ रखा गया है । 

गाने में दिखी उत्तराखंड की सुंदरता 

मन मोह लेने वाले इस गीत में आपको उत्तराखंड की मनोरम वादियों के दर्शन करेंगे । जिसे देखकर आपको पहाड़ों से एक बार फिर प्यार हो जाएगा ।

गाने में दिखी उत्तराखंड की सुंदरता 
गाने में दिखी उत्तराखंड की सुंदरता

यह गीत आपकी लाइफ की कुछ अधूरी यादें भी ताज़ा कर देंगी । इस वीडियो में जहां कोहरे में लिपटी वादियां आपको एक अलग ही सम्मोहन में बांध देती है वही मन को शांति देने वाला म्यूजिक आपको अलग ही  दुनिया में ले जाएगा । 

आप भी देखे वीडियो 

आज के टाइम में सोशल मीडिया ने टैलेंटेड युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए शानदार मंच बन गया है। इसी वजह से ये गढ़वाली युवा अपने सोच को शब्द दे पाए हैं । इस गीत में पूरे तरीके से रॉक म्यूजिक पर फोकस किया गया है, और मजे की बात यह है की इनमे किसी ने भी  रॉक म्यूजिक सीखा नहीं बल्कि खुद ही खुद से ये  मुकाम हासिल  किया है। 

 उम्मीद है आपको भी ये म्यूजिक वीडियो जरूर पसंद आएगा। गीत को लेकर अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं अवश्य  दें। और पहाड़ के इन टैलेंटेड युवाओं का हौसला बढ़ाएं। 

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder
Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।