Join Group☝️

उत्तराखंड सिरकोट की अरुणा कुनियाल ने किया देवभूमि को गौरवांगीत, बनेंगी कृषि अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक

 

देवभूमि की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता के झंडे गाड़  रही हैं । काम संसाधनों के बावजूद भी अपने मेहनत के दम पर अपना और उत्तराखंड का नाम पूरे देश रोशन कर रही है । आज हम ऐसी ही होनहार बेटियों के बारे में आपको अक्सर  बताते रहते हैं । हज़ार मुश्किल के बाद भी  यहां की बेटियां चुनौतियों को सफलता में बदलने के गुण के अच्छी तरह से वाकिफ हैं

प्रतियोगिता के इस समय में अभिनय हो या  फिर रक्षा , खेल कूद हो या  फिर विज्ञान का।  पहाड़ की होनहार बेटियां हर क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन से  इतिहास रच रही हैं। इसी  क्रम में आज हम आपको  पहाड़ की एक बेटी अरुणा कुनियाल से रूबरू करा रहे हैं जिसने अपने मेहनत के लगन के बल पर कृषि अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक का पद प्राप्त किया है।

पाया वैज्ञानिक का पद 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुणा कुनियाल चमोली के गौचर के पिंडर घाटी में रहने वाली वाली है . अरुणा कुनियाल का  हाल ही में कृषि अनुसंधान केंद्र के लिए   कृषि वैज्ञानिक के तौर पर चयन हुआ है।  आपको बता दें अरुणा की पीजी और पीएचडी की शिक्षा उत्तर प्रदेश के बरैली आईवीआरआई संसथान   से हुई है । वे बचपन से ही काफी मेधावी छात्रा रही हैं ।

उत्तराखंड सिरकोट की अरुणा कुनियाल ने किया देवभूमि को गौरवांगीत, बनेंगी कृषि अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक

अरुणा कुनियाल  के पिता बी डी कुनियाल राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम में प्रधानाचार्य के तौर पर कार्य कर रहे हैं। श्री कुनिआल ने हमेशा से ही बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । पिता की प्रेरणा और उनके के मार्गदर्शन में अरुणा कृषि अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक बनने सफलता हासिल की ।

पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का का माहौल

आपको बता दें अरुणा कुनियाल  इस कामयाबी से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का का माहौल है। अरुणा के परिवार में  भी बेटी की सफलता  पर खुशी से का मौहौल है । अरुणा कुनियाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम से पूरी की है ।  उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई पंतनगर यूनिवर्सिटी से की . वहां भी उन्होंने अपनी मेहनत से गोल्ड मेडल जीता।

उत्तराखंड सिरकोट की अरुणा कुनियाल ने किया देवभूमि को गौरवांगीत, बनेंगी कृषि अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक

अरुणा ने अपनी इस सफलता का पूरा  श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और गुरुजनों को दिया है। क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने भी अरुणा की उपलब्धि पर बेहद  खुशी जताई। हम E-DEV BHOOMI  की ओर से उत्तराखंड की इस बेटी को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत