Join Group☝️

उत्तराखंड LT शिक्षकों के के लिए आने वाली है बड़ी खुशखबरी, जल्दी पूरी हो सकती ये मनचाही मुराद

Edevbhoomi
उत्तराखंड LT शिक्षकों के के लिए आने वाली है बड़ी खशखबरी, जल्दी पूरी हो सकती ये मनचाही मुराद

उत्तराखड शासन जल्दी ही LT शिक्षकों को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है . प्राप्त जानकारी के अनुसार  उत्तराखंड बोर्ड  के LT शिक्षकों की तदर्थ प्रमोशन से जल्दी ही इच्छा पूरी हो सकती है।

हाल ही में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बोर्ड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी और बोर्ड के  निदेशक आरके कुंवर से इस बारे में जानकारी के लिए प्रस्ताव मांगा है।

जल्दी ही की जायगी कार्यवाही

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के अनुसार मांगे गए प्रस्ताव में यदि  यदि तकनीकि रूप सभी मानतंद उपयुक्त हुए तो तत्काल ही इस  कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दें उत्तराखंड शिक्षा विभाग के 2269 एलटी शिक्षक पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से अपने इस प्रमोशन की राह देख आरहे हैं । इसी बीच यह खबर आने से सभी शिक्षकों में ख़ुशी के लहर है।

विवादों में फंसा था LT शिक्षकों का प्रमोशन

आपको बता दें पिछ्हले काफी समय से कई विवादों के कारन LT शिक्षकों का  प्रमोशन रुका हुआ था ।  पिछले साल से तदर्थं विनियमित और विनियमि सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्त शिक्षकों के सीनियरिटी विवाद की वजह से ये प्रमोशन खटाई में पड़ा  हुआ है ।

इसी संदर्भ में सीनियरिटी का विषय पहले लोक सेवा अभिकरण और हाईकोर्ट के विचाराधीन होने  से पूरी प्रमोशन प्रक्रिया रुकी हुई है। परन्तु अब जल्दी हीसे बहल किया जाइएगा . इसके लिए विभागीय स्तर से इस  प्रमोशन की प्रक्रिया करीब करीब पूरी हो चुकी है। और जल्दी ही इसे लागू किया जाइएगा ।

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।