Join Group☝️

उत्तराखंड LT शिक्षकों के के लिए आने वाली है बड़ी खुशखबरी, जल्दी पूरी हो सकती ये मनचाही मुराद

उत्तराखड शासन जल्दी ही LT शिक्षकों को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है . प्राप्त जानकारी के अनुसार  उत्तराखंड बोर्ड  के LT शिक्षकों की तदर्थ प्रमोशन से जल्दी ही इच्छा पूरी हो सकती है।

हाल ही में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बोर्ड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी और बोर्ड के  निदेशक आरके कुंवर से इस बारे में जानकारी के लिए प्रस्ताव मांगा है।

जल्दी ही की जायगी कार्यवाही

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के अनुसार मांगे गए प्रस्ताव में यदि  यदि तकनीकि रूप सभी मानतंद उपयुक्त हुए तो तत्काल ही इस  कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दें उत्तराखंड शिक्षा विभाग के 2269 एलटी शिक्षक पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से अपने इस प्रमोशन की राह देख आरहे हैं । इसी बीच यह खबर आने से सभी शिक्षकों में ख़ुशी के लहर है।

विवादों में फंसा था LT शिक्षकों का प्रमोशन

आपको बता दें पिछ्हले काफी समय से कई विवादों के कारन LT शिक्षकों का  प्रमोशन रुका हुआ था ।  पिछले साल से तदर्थं विनियमित और विनियमि सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्त शिक्षकों के सीनियरिटी विवाद की वजह से ये प्रमोशन खटाई में पड़ा  हुआ है ।

इसी संदर्भ में सीनियरिटी का विषय पहले लोक सेवा अभिकरण और हाईकोर्ट के विचाराधीन होने  से पूरी प्रमोशन प्रक्रिया रुकी हुई है। परन्तु अब जल्दी हीसे बहल किया जाइएगा . इसके लिए विभागीय स्तर से इस  प्रमोशन की प्रक्रिया करीब करीब पूरी हो चुकी है। और जल्दी ही इसे लागू किया जाइएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत