देवभूमि के देहरादून में स्वाद लीजिये सेठी के छोले कतलम्बे का , 70 सालों से लोगों को दे रहे अनोखे स्वाद का जायका
|

देवभूमि के देहरादून में स्वाद लीजिये सेठी के छोले कतलम्बे का , 70 सालों से लोगों को दे रहे अनोखे स्वाद का जायका

यदि आप भी घूमने और खाने पीने के शौकीन हैं।  और विभिन्न भारतीय ब्यंजनों के साथसाथ पंजाबी खाना खाना पसंद करते हैं। तो आप एक बार उत्तराखण्ड की राजधानी  देहरादून आकर यहां के मशहूर सेठी के मशहूर छोले कतलम्बे का स्वाद ले सकते हैं।

वैसे तो देहरादून में खाने पीने की  कई फेमस दुकाने है। परन्तु अगर आप छोले कतलम्बे खाने के शौकीन हैं तो सेठी के यहाँ के छोले कतलम्बे जैसा स्वाद आपको कहीं भी नहीं मिलेगा। तो आइये जानते हैं यहाँ  के छोले कतलम्बे की खासियत-

1953 में की थी शुरुआत

यूं तो देहरादून में आपको कई जगह  पर छोले-कतलम्बे खाने के लिए मिल जाएंगे।  लेकिन  कई सालों से सेठी के छोले कतलम्बे का स्वाद ले रहे लोगो का कहना है कि यहां के जैसा स्वाद कही भी नहीं मिल सकता। किशन लाल सेठी ने देहरादून के मोती बाजार में साल 1953 में छोले कतलम्बे के कॉर्नर की शुरुआत  की थी।

Katlamba: The Famous Delicacy Of Dehradun - shivsangal.in

और तब से अब तक अपने  अनोखे स्वाद वाले छोले कतलम्बे लगातार परोस रहे हैं । इस छोले कतलम्बे का स्वादिष्ट जायका लेने , देहरादून ही नहीं, अन्य राज्यों से लोग भी आते हैं।

परंपरा को बरकरार रखा

आज कल किशनलाल के पोते दिव्य सेठी द्वारा अपने दादा के इस रेस्टोरेंट की परंपरा को बरकरार रखा हुआ है। सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों द्वारा भी यहां की इस मशहूर डिस छोले कतलम्बे को पंसद किया जाता है।

Dehradun: यहां आप खा सकते हैं ट्रेडिशनल पंजाबी डिश, 70 सालों से कायम है छोले -कतलम्बे का जायका - you can eat traditional punjabi dish at this shop in dehradun where delicious chole

वही खाने के साथ कई टूरिस्ट तो इसे पैक करवाकर भी ले जाते हैं।  छोले कतलम्बे  पंजाब के कुछ खास ट्रेडिशनल डिशों में से एक है । जो अब देश के कोने कोने काफी फेमस हो चुकी है ।

तो अगली बार जब भी देहरादून जाएँ तो सेठी के छोले कतलम्बे का स्वाद  जरूर लें ।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

 

Similar Posts