Uttarakhand Kichha News Today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के शिक्षा क्षेत्र के युवाओं के लिए एक नई खुशखबरी सामने आ रही है आपको बता दें . हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास व कार्यान्वयन ट्रस्ट की मॉनेटरी अथॉरिटी की बैठक में हिस्सा लिया।
जिसके अंतर्गत किच्छा तहसील में 1000 एकड़ पर अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार को आभार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री के अनुसार इस परियोजना के कार्यान्वयन पर 7500 करोड़ के प्रत्यक्ष निवेश की संभावना है और जिसके साथ युवाओं के लिए लगभग 20000 रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। Uttarakhand Kichha News Today
शुरू हो चुकी है योजना की तैयारी
मुख्यमंत्री के अनुसार राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए पर्यावरणीय अनुमति , ग्राउंड वाटर अनुमति, स्पेशल परपज व्हीकल का गठन आदि की आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है . साथ ही विकास कार्यों के अबस्थापना हेतु आंतरिक विकास व डीपीआर रिपोर्ट तैयार की जा रही है ।
यह भी पढ़ें 👉 देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का लोगों में है अजब उत्साह
परियोजना के प्रारंभ के लिए राज्य सरकार ने एसपीवी को भूमि लीज पर दिए जाने के लिए स्कूल को उपलब्ध करवा दी है इसके अतिरिक्त अन्य जरूरी प्रबंध जैसे विद्युत आपूर्ति एवं बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए यूपीसीएल व सिंचाई विभाग के साथ जरूरी कार्यवाही भी पूरी की जा रही है।Uttarakhand Kichha News Today
मुख्यमंत्री के अनुसार भारत सरकार द्वारा 410 करोड़ का अनुदान मिलने के बाद यह सारे कार्य समय बाद तरीके से पूर्ण कर लिए जाएंगे जिसके लिए उन्होंने शीघ्र अनुदान हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री के अनुसार उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां लगभग वैसी ही है जैसे भारत के उत्तरी पूर्वी राज्यों में है। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि यहां की भौगोलिक स्थितियों के अनुसार औद्योगिक प्रोत्साहन योजना बनाई जाए और उसका विस्तार किया जाए
मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को आर्थिक केन्द्र बनाते हुए लगभग 3000 एकड़ पर ग्रीन फील्ड सिटी बनाने की परियोजना पर भी कार्य कर रही है। इस क्षेत्र में एम्स का सेटेलाईट सेंटर, किच्छा डिग्री कॉलेज एवं बस अड्डा का कार्य प्रारम्भ हो चुका है एवं रोड चौड़ीकरण के प्रथम चरण का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है। इस क्षेत्र से लगभग 15 मिनट की दूरी पर पन्तनगर एयरपोर्ट है, इसको इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए योजना अन्तिम चरण में है। इस तरह राज्य सरकार एक योजनाबद्ध तरीके से इस क्षेत्र के लिए सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है।Uttarakhand Kichha News Today