Join Group☝️

पहाड़ की इस 12वीं की छात्रा ने शुरू की स्कूटी पर “चाय चस्का” , ग्राहकों को दे रही हैं 7- 8 प्रकार की चाय स्वाद

कहते हैं मजबूरी और बदकिस्मत इंसान से क्या क्या नहीं कराती है। जिस उम्र में बच्चे दोस्तों के साथ मोज़ मस्ती करते हैं उस छोटी उम्र में कुछ बच्चे अपने सर पर अपने परिवार की जिम्मेदारी ले लेते हैं  .

आज हम आपको पहाड़ की ऐसे ही एक बेटी से मिलवा रहे हैं जो अपनी कड़ी मेहनत, लगन के बलबूते कुछ नया और बड़ा करने की राह पर हैं . देवभूमि के देहरादून जिले की रहने वाली समीक्षा  बारहवीं कक्षा की इस छात्रा हैं ।

उन्होंने एक स्कूटी पर अपने चाय चस्का चाय का स्टाल शुरू किया है। अपने इस काम को शुरू करने बाद महज एक सप्ताह के भीतर ही समीक्षा प्रतिदिन 1500 रूपए भी कमाने लगी है . साथ ही  अब आसपास से गुजरने वाले लोगों के कदम भी उनके चाय की दुकान पर खुद ब खुद रूकने भी लगे  है।

पहाड़ की इस 12वीं की छात्रा ने शुरू की स्कूटी पर "चाय चस्का" , दे रही हैं 7- 8 प्रकार की चाय स्वाद , कहानी है जानकार आप भी करेंगे सलाम

पिता की बीमारी के बाद शुरू किया “चाय चस्का”

आपको  बता दें बारहवीं कक्षा की छात्रा का यह कदम शायद आपको हैरानी भरा लग रहा होगा, परंतु इसके पीछे के कारण जानकर न केवल आपके दिलों में समीक्षा के प्रति सहानुभूति होगी बल्कि उनके इस सराहनीय कदम के लिए आप उसे शाबाशी देने से भी नहीं चूकेंगे।

आपको बता दें समीक्षा भाई बहन में अपने परिवार में सबसे बड़ी है। उनका एक छोटा भाई है, जो अभी सातवीं कक्षा का छात्र है। समीक्षा के पिता एक बायकार बीमारी का सामना कर रहे हैं .
अदरक चाय रेसिपी - Adrak Chai Recipe by Archana's Kitchen
उन्हें  बैकबोन ट्यूमर है, जिस कारण परिवार की आजिविका चलाने की सारी जिम्मेदारी समीक्षा पर आ गई। और उन्होंने पढाई के साथ साथ चाय चस्का नाम से छोटा चाय का काम शुरू किया।

विपरीत परिस्थितियों में भी नहीं  मानी हार 

समीक्षा ने  विपरीत परिस्थितियों से हार मानने के बजाय  ने इसका सामना करते हुए इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का फैसला लिया। कुछ  अलग करने की सोच रखने वाली समीक्षा ने स्कूटी पर ही चाय का स्टाल लगाने का आइडिया अपने पिता को दिया।
chai pine ke fayde, दिल की सेहत का ख्याल रखती है Ginger Tea, जानें 5 तरह की  चाय पीने के फायदे - amzing health benefits of tea and here some options for
 जिस पर उनके पिता ने स्कूटी पर ही एक स्टाल तैयार करवाया। उसके बाद से ही समीक्षा काफी अच्छे से अपनी दुकान चला रही है। समीक्षा ने बताया की  वह बारहवीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहती है।
हम E-DEV BHOOMI  की ओर से उत्तराखंड की इस बेटी को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत