उत्तराखंड में कूड़े निस्तारण के लिए बना नया नियम, कूड़े की शिकायत के लिए इस ID पर करें ई-मेल करें
|

उत्तराखंड में कूड़े निस्तारण के लिए बना नया नियम, कूड़े की शिकायत के लिए इस ID पर करें ई-मेल करें

कूड़े की समस्या इस समय काफी जयदा बाद गयी है । शहर की सुन्दरताके बिच ऑस्कर कूड़े का ढेर मिल जाता है । जिससे खूबसूरती को बदसूरती में बदलते देर नहीं लगती है । उत्तराखंड जैसे खूबसूरत राज्य  में  भी कूड़े का संकट आहूत बाद रहा है ।

लेकिन अब अगर आपके आसपास, शहर में या कहीं भी कूड़ा फैला हुआ है और उसका निस्तारण नहीं हो रहा है। तो अब ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब  आपको सिर्फ एक मेल करना है । जिससे इस कूड़े का निपटान हो जायगा ।

यह भी पढ़ें : जानिये बाबा केदारनाथ के बारे में कुछ अनसुने अद्भुत तथ्य, जिन्हे जान आप भी नहीं कर पाएंगे विश्वास

उत्तराखंड में एक मेल से होगा कूड़ा साफ़

आपको बता की उत्तराखंड  हाईकोर्ट इस समस्या के लिए समाधान  निकाल लिया है । जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा एक  ई-मेल आईडी जारी की है। जिसपर ई-मेल भेजने से उसके 48 घंटे के अंदर उक्त कूड़े की शिकायत का निपटारा किया जाएगा।

उत्तराखंड में एक मेल से होगा कूड़ा साफ़ 
उत्तराखंड में एक मेल से होगा कूड़ा साफ़

तो अगर आपके आसपास भी कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा है तो इस ई-मेल आईडी [email protected] पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं । प्राप जानकारी के अंसार कि हाईकोर्ट ने दोनों मंडल के आयुक्तों को आदेश दिया है  इ मेल से मिली शिकायतों  का  कि 48 घंटे में शिकायत का हल हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के त्योहारों और मेलों को मिलेगी भव्य पहचान, सरकार ने तैयार किया है ये बड़ा प्लान

48 घंटे के भीतर होगा निपटारा

आपको बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, कूड़ा निस्तारण के मामले में दायर याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की जा रही थी । उस सुनवाई के दौरान आदेश जारी किया गया है । इसमें सरकार को एक एक ई-मेल आईडी जारी करने का आदेश दिया गया था।

48 घंटे के भीतर होगा निपटारा
48 घंटे के भीतर होगा निपटारा

जिस पर आने वाली सभी कूड़े सम्बंधित शिकायतों को दोनों मंडलायुक्तों को 48 घंटे के भीतर निपटारा करना होगा। नगर निकायों को भी सफाई का टारगेट दिया गया है। इसके साथ ही शहरी विकास सचिव  के नेतृत्व में इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए समिति का गठन किया गया है।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts