Join Group☝️

उत्तराखण्ड की मनीषा रावल ने किया देवभूमि गौरवंगीत, राष्ट्रीय कला उत्सव में जीता पहला पुरूस्कार

Edevbhoomi
मनीषा रावल

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के दूरस्थ गांव भले ही अभी भी विकास से कोसों दूर हों परन्तु राज्य के इन गांवों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को इंतजार हमेशा से मंच मिलने का रहता है।

 इस बात को एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है राज्य के बागेश्वर जिले के दूरस्थतम सलानी गांव की रहने वाली मनीषा रावल की, जिसने राष्ट्रीय कला उत्सव ‘माइण’ में खेल खिलौना विधा में न केवल प्रतिभाग किया बल्कि अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार भी हासिल कर लिया है।

प्रतिभा से मनवाया लोहा 

चमोली जिले की सीमा से लगे लाहुरघाटी के एकमात्र जीआईसी सलानी में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा मनीषा रावल ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला उत्सव में खेल खिलौना विधा में प्रथम पुरस्कार हासिल कर लिया है।

उत्तराखण्ड की मनीषा ने ने किया देवभूमि गौरवंगीत, राष्ट्रीय कला उत्सव में जीता पहला पुरूस्कार

काष्ट कला से बनाए यज्ञ की सामग्री और बच्चों के खिलौने प्रस्तुत किए, जो कि मनीषा ने स्वयं ही तैयार किए थे। उनके द्वारा प्रदर्शित किए गए इन काष्ठ कला उत्पादों का आयोजकों द्वारा खासा पसंद किया है। जिस कारण इस विधा में मनीषा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

माता पिता एवं अपने शिक्षक को दिया श्रेय 

आपको  बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन बीते 3 जनवरी से 7 जनवरी तक उड़ीसा में किया गया था। जिसमें देशभर में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं के 715 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।

उत्तराखण्ड की मनीषा ने ने किया देवभूमि गौरवंगीत, राष्ट्रीय कला उत्सव में जीता पहला पुरूस्कार

बताते चलें कि इस कला उत्सव के दौरान मनीषा ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय मनीषा ने अपने माता पिता एवं अपने शिक्षक डॉक्टर हरीश दफौटी को दिया है। शिक्षक हरीश के मार्गदर्शन में ही मनीषा ने यह खिलौने तैयार किए थे।

उत्तराखण्ड की मनीषा ने ने किया देवभूमि गौरवंगीत, राष्ट्रीय कला उत्सव में जीता पहला पुरूस्कार

मनीषा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। समूचे देश में उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाने वाली मनीषा की इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder
Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।